एक समय में लीजेंड कही जाने वाली जावा मोटरसाइकिल (Jawa motorcycle) नए क्लेवर में सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार है. इस बहुप्रतीक्षित बाइक की ग्राहकों को डिलीवरी शनिवार से शुरू हो गई है. कंपनी ने कहा है कि पहली 100 Jawa motorcycle पूर्व सैनिकों द्वारा दी जाएंगी. इसी क्रम में पहली बाइक की चाभी रिटायर्ड कर्नल एलके आनंद ने विरेंद्र सिंह नाम के ग्राहक को सौंपी. जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू होने की जानकारी देते हुए महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'हम सभी के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. एक क्लासिक लीजेंड द्वारा पहली जावा बाइक ग्राहक को दी गई. ये ग्राहक हैं वीरेंद्र सिंह. एक वादा पूरा हुआ. मजा अब शुरू होगा.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावा मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कुछ गाड़ियों की नीलामी की, जिससे मिला पैसा भारतीय सैनिकों के कल्याण के दिया जाएगा. इस नीलामी में कंपनी ने 1.43 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी पूरे भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी देश भर में करीब 100 शोरूम खोल चुकी है.

महिंद्रा समूह ने 2018 में घोषणा की थी कि जावा मोटरसाइकिल को रिलॉन्च किया जाए और पिछले साल दिसंबर में इसे बनाने वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड ने बताया कि सितंबर 2019 तक सभी गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. जावा मोटरसाइकिल की कीमत 1.55 लाख रुपये से शुरू है और इसमें 250 सीसी से 750 सीसी के इंजन हैं. इन हाईएंड बाइक की भारतीय दुपहिया बाजार में करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.