एक्टर सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, मुफ्त में कर रहे हैं सिलाई, लेकिन गारंटी नहीं...
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनू दर्जियों वाली सिलाई मशीन चलाते दिखाई दे रहे हैं.

सोनू सूद के पिता कपड़ों के बिजनेस से जुड़े हुए थे. इसलिए उन्हें भी कपड़ों की काफी जानकारी है. (Image: Sonu Sood/Twitter)
Sonu Sood tailor shop: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना काल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की थी. सामाजिक कामों में वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन इन दिनों सोनू सूद न तो अपनी कोई नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और न ही किसी सामाजिक सरोकार के चलते. बल्कि वे सुर्खियों में हैं अपने नए काम को लेकर.
आपको जानकार हैरानी होगी कि सोनू सूद ने टेलर की दुकान खोल है और वह खुद सिलाई का काम करने रहे हैं. खास बात ये है कि वे अपने दुकान में मुफ्त कपड़ा सिल रहे हैं.
दरअसल, सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनू दर्जियों वाली सिलाई मशीन चलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सोनू पैरों से सिलाई मशीन चलाते और हाथों से कपड़े को दिशा देते दिखाई दे रहे हैं. सिलाई का काम वह इतनी मुस्तैदी से कर रहे हैं कि उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि सोनू सूद को सिलाई नहीं आती.
इन सबसे सबसे खास बात ये है कि वे लोगों को मुफ्त में कपड़े सिलवाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन इसमें एक शर्त है उन्होंने ये रखी है कि वे सिलाई की कोई गारंटी नहीं ले रहे हैं.
अब आप यह सोचेंगे कि सिलाई में किस तरह की गारंटी. यहां आपको बता दें कि सोनू जिस गारंटी बात कर रहे हैं वह है उनके हाथ से सिली गई पेंट, पेंट ही होगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है.
Sonu Sood tailor shop.
— sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।
पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं pic.twitter.com/VCBocpUSum
सोनू ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यहां मुफ्त में सिलाई होती है लेकिन पैंट की जगह पैंट ही सिलेगी इसकी कोई गारंटी नही हैं.'
बॉलीवुड स्टार का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 4,000 से ज्यादा लोग अपने-अपने पेज पर शेयर कर चुके हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें