दुनिया के सबसे छोटे gold coin की जानिए खासियत, मैग्निफाइंग ग्लास से देखना पड़ता है सिक्का
World's smallest gold coin: इस सिक्का पर दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन की फोटो छपी है जिसमें उनकी जीभ बाहर की तरफ निकली दिखाई गई है.
सोने के इस बेहद छोटे सिक्के की भारतीय रुपये में कीमत करीब 14264 रुपये है. (जी बिजनेस)
सोने के इस बेहद छोटे सिक्के की भारतीय रुपये में कीमत करीब 14264 रुपये है. (जी बिजनेस)
World's smallest gold coin: सोने का सिक्का (gold coin) तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी सोने का सिक्का है जिसे देखने के लिए मैग्निफाइंग ग्लास (Magnifying Glass) की जरूरत पड़ती है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) के टकसाल में सोने का यह खास सिक्का है जिसे दुनिया का सबसे छोटा सोने का सिक्का (world's smallest gold coin) कहा गया है. यह इतना छोटा है कि बिना मैग्निफाइंग ग्लास के आप इसे अच्छे से नहीं देख पाएंगे. इस सिक्का पर दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन की फोटो छपी है जिसमें उनकी जीभ बाहर की तरफ निकली दिखाई गई है. स्विट्जरलैंड की सरकारी टकसाल ने गुरुवार को ये सारी जानकारियां साझा की हैं.
सिक्के का आकार
दुनिया के लिए बेहद खास सोने के इस सिक्के का वजन एक आउंस का 500वां हिस्सा है. अगर ग्राम यूनिट के हिसाब से इसे समझें तो इस सिक्के का वजन 0.063 ग्राम है. यह सिक्का 2.96 मिलीमीटर या 0.12 इंच का है. खबरों के मुताबिक, इस सिक्के की वैल्यू 0.26 डॉलर है. इस सिक्के को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
भारतीय रुपये में कीमत
सोने के इस बेहद छोटे सिक्के की भारतीय रुपये में कीमत करीब 14264 रुपये है. मजेदार बात यह है कि अगर कोई इस सिक्के को खरीदता है तो साथ में उसे एक मैग्निफाइंग ग्लास भी दिया जाता है ताकि वह सिक्के पर अलबर्ट आइंस्टीन की फोटो को नजदीक से देख सके.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्विस मिंट के मुताबिक, हालाकि टकसाल ने फिलहाल ऐसे केवल 999 सिक्के ही बनाए हैं. इन दिनों दुनिया का यह सबसे छोटा सिक्का सुर्खियों में है. बता दें, अलबर्ट आइंस्टीन ने 1905 में E=mc² फॉर्म्यूला की खोज की थी. ऐसे समझें कि इस फॉर्म्यूला से किसी भी वस्तु की उर्जा के बारे में पता लगाया जा सकता है.
06:40 PM IST