World Hepatitis Day 2022: कितना खतरनाक है हेपेटाइटिस? किडनी पर करता है अटैक, हर 30 सेकेंड में छीन लेता है एक जिंदगी
World Hepatitis Day 2022: हर साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) 28 जुलाई को मनाया जाता है. Worldhepatitisday.org के अनुसार, हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हेपेटाइटिस से संबंधित बीमारी से होती है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
World Hepatitis Day 2022: हर साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) 28 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन, वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी का कारण बनती है. हेपेटाइटिस से हर साल दुनियाभर में लाखों मरीजों की मौत होती है. Worldhepatitisday.org के अनुसार, हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हेपेटाइटिस से संबंधित बीमारी से होती है. वहीं, HIV और TB से होने वाली मौतों में कमी आ रही है और हेपेटाइटिस (Hepatitis) से होने वाली मौतों में वृद्धि हो रही है. इसलिए इस वायरल बीमारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने की आवश्यकता है.
हेपेटाइटिस के लक्षण (Hepatitis symptoms)
हेपेटाइटिस (Hepatitis) के कुछ सामान्य लक्षणों में बुखार, थकान, भूख न लगना, मितली, उल्टी, पेट में दर्द, गहरे रंग का पेशाब आदि शामिल हैं. इसलिए हेपेटाइटिस के इंफेक्शन को फैलने से रोकने और जोखिम को कम करने के लिए इसकी स्क्रीनिंग की पहचान करना महत्वपूर्ण है.
अपोलो टेलीहेल्थ के जनरल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मुबाशीर अली के मुताबिक, हेपेटाइटिस (Hepatitis) अक्सर वायरस के कारण होता है. लेकिन शराब का अधिक सेवन, कुछ दवाओं और कुछ मेडिकल कंडीशन के कारण भी हेपेटाइटिस हो सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अली ने कहा कि लीवर हेपेटाइटिस के कई कारण हैं, जिसमें से प्रमुख रूप से यह एक वायरल इंफेक्शन है. बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक हर कोई इसके लिए अतिसंवेदनशील है.
आकाश हेल्थकेयर में एचओडी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, डॉ शरद मल्होत्रा का कहना है कि लोगों को हमेशा से लीवर की बीमारियां होती है, लेकिन कोरोना वायरस के बाद इन बीमारियों को लेकर नजरिया बदल गया है.
हेपेटाइटिस उपचार (Hepatitis treatment)
डॉक्टरों का मानना है कि हेपेटाइटिस (Hepatitis treatment) के रोगियों को एक अच्छा प्रोटीन, विटामिन और मिनरल युक्त भोजन लेना चाहिए. इसके अलावा फिजिकल एक्सरसाइज और पर्याप्त आराम लेना भी जरूरी है.
हेपेटाइटिस को लेकर आम सहमति है कि ग्लोबल हेपेटाइटिस कम्यूनिटी को ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी मेकर्स, हेल्थ प्रोफेशनल्स और आम जनता के साथ जुड़ने की आवश्यकता है ताकि इसे लेकर जागरूकता पैदा किया जा सके और जीवन रक्षक दवाओं को लाखों लोगों तक पहुंचाया जा सके.
हेपेटाइटिस से बचाव के उपाय
हेपेटाइटिस (Hepatitis) से बचाव के लिए चार बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
- रोगी की समय पर पहचान
- हेपेटाइटिस के वैक्सीनेशन को बढ़ावा
- सही जानकारी पहुचाएं
- सभी स्टेकहोल्डर्स को हेपेटाइटिस जागरूकता से संबंधित अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए
03:57 PM IST