क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
अमेरिका ने ईरान के नातांज, फोर्डो और इस्फहान जैसे 3 बड़े परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस हमले के लिए बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया. इन ठिकानों पर अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों से करीब 14 टन वजन के बम गिराने का दावा किया है.
)
09:33 AM IST
What is Bunker Buster Bomb: अमेरिका ने ईरान के नातांज, फोर्डो और इस्फहान जैसे 3 बड़े परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस हमले के लिए बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया. इन ठिकानों पर अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों से करीब 14 टन वजन के बम गिराने का दावा किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस सफल हमले की जानकारी दी.
जी हां, 14 टन वजन. यानी करीब दो हाथियों के वजन जितना बड़ा बम. ईरान के नातांज और फोर्डो न्यूक्लियर साइट्स में 150 से 300 फुट जमीन के नीचे तक यूरेनियम एनरिचमेंट का काम चल रहा था. ऐसे बंकरों को ध्वस्त करने के लिए ही खासतौर पर बंकर बस्टर बम बनाए जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये बम काम कैसे करता है.
कैसे काम करता है बंकर बस्टर बम?
बंकर बस्टर बम का दूसरा नाम है GBU-57A/B Massive Ordnance Penetrator (MOP). इसका वजन होता है करीब 30,000 पाउंड यानी लगभग 14 हजार किलो का भारी वजन. इसमें करीब 6 हजार पाउंड विस्फोटक भरा होता है. यह बम इतना ताकतवर होता है कि लोहे और कंक्रीट की कई फीट मोटी दीवारों को भेदकर अंदर तक जाकर धमाका करता है. दावा है कि कंक्रीट की 60 फीट मोटी परत को भी तोड़ सकता है. 200 फीट गहराई तक जाकर भी यह बम धमाका कर सकता है.
सिर्फ B-2 बॉम्बर से होता है ये लॉन्च
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
बता दें कि इतना भारी बम सिर्फ अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान ही ले जा सकते हैं. एक B-2 विमान में दो बंकर बस्टर बम ले जाए जा सकते हैं. ये विमान इतने एडवांस हैं कि दुश्मन के रडार में भी पकड़ में नहीं आते.
कब बना था B-2 बॉम्बर?
B-2 बॉम्बर विमानों को नॉर्थरॉप ग्रुमैन कंपनी ने 1987-88 में तैयार किया था. अमेरिका के मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयरफोर्स बेस पर ये तैनात रहते हैं. 2024 में अमेरिका ने इन्हीं विमानों से यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के अंडरग्राउंड हथियार ठिकानों पर हमला किया था. माना जाता है कि अमेरिका के पास 15 से 20 B-2 बॉम्बर विमान हैं.
बंकर बस्टर बम जमीन के अंदर छिपे दुश्मन के सुरक्षित बंकरों को मिनटों में तबाह कर सकते हैं. यही वजह है कि अमेरिका ने ईरान के तीनों परमाणु संयंत्रों पर इस बम का इस्तेमाल किया.
09:33 AM IST