ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
आखिरकार अमेरिका भी ईरान-इजराइल की जंग में कूद पड़ा है. अमेरिका ने ने ईरान के 3 बड़े न्यूक्लियर ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए उन्हें तबाह कर दिया है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के सफल रहने की बात अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर शेयर की है.
)
03:54 PM IST
आखिरकार अमेरिका भी ईरान-इजराइल की जंग में कूद पड़ा है. अमेरिका ने ने ईरान के 3 बड़े न्यूक्लियर ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए उन्हें तबाह कर दिया है. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के सफल रहने की बात अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर शेयर की है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. वहीं ईरान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट के मुताबिक फोर्डो, नतान्ज और इस्फहान पर 'बंकर बस्टर' बम गिराए गए हैं. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स पर बी2 बॉम्बर्स से बम गिराने के बाद पश्चिम एशिया में अपने सभी सैन्य ठिकानों पर अधिकतम अलर्ट जारी किया है.
क्या लिखा है ट्रंप ने?
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- ट्रंप ने कहा, "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है! इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद."
कैसे हुआ हमला?
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
फोर्डो जैसी गहराई में बनी साइट पर 6 बंकर बस्टर बम (GBU-57 Massive Ordnance Penetrator) गिराए गए. नतान्ज और इस्फहान पर 30 टॉमहॉक मिसाइलें दागी गईं. इस मिशन के लिए अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल हुआ, जो केवल यही विमान इतने बड़े बम ले जा सकता है.
#WATCH | US strikes Iran's three nuclear facilities
— ANI (@ANI) June 22, 2025
US President Donald Trump says, "Tonight, I can report to the world that the strikes were a spectacular military success. Iran's key nuclear enrichment facilities have been completely and totally obliterated."
(Source: White… pic.twitter.com/8Ma1QMg4lq
#WATCH | US strikes Iran's three nuclear facilities
— ANI (@ANI) June 22, 2025
US President Donald Trump says, "Our objective was the destruction of Iran's nuclear enrichment capacity and a stop to the nuclear threat posed by the world's number one state sponsor of terror. Tonight, I can report to the… pic.twitter.com/KQdMgczaJo
#WATCH | Amid Iran-Israel conflict, the US strikes Iran's three nuclear facilities | President Trump says, "Iran, bully of the Middle East, must now make peace. If they do not, future attacks would be far greater and easier. For 40 years, Iran has been saying death to Israel,… pic.twitter.com/4udbZqXbW0
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ईरान बोला- 'अमेरिका को होगा भारी नुकसान'
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया और कहा कि वह अपने "राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी कदम उठाएगी." ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई ने चेतावनी दी कि यह हमला "अमेरिका के लिए भारी नुकसान" का कारण बनेगा. ईरान ने आत्मघाती ड्रोन हमलों के जरिए इजरायल और अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने किया समर्थन
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "आज अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों को दुनिया के सबसे खतरनाक शासन से दूर करने के लिए साहसी कदम उठाया है."
President Trump and I often say: ‘Peace through strength.’
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) June 22, 2025
First comes strength, then comes peace.
And tonight, @realDonaldTrump and the United States acted with a lot of strength. pic.twitter.com/7lTWCZkgw7
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 9 दिनों में उनके हमलों ने ईरान की एयर डिफेंस और न्यूक्लियर क्षमता को काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे अमेरिका के लिए सीधा हमला आसान हो गया.
03:54 PM IST