RBI के बाद US FED ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, महंगाई पर काबू पाने पर फोकस
US FED Policy: 22 साल में पहली बार 0.5 फीसदी की दर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.
US FED Policy: अमेरिका की फेड पॉलिसी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. हालांकि ब्याज दरों में बढ़त अनुमान के मुताबिक ही हुई है और यहां 0.50 फीसदी की दर से ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. 22 साल में पहली बार 0.5 फीसदी की दर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. अमेरिका में दरें बढ़कर अब 0.75%-1% पर पहुंच गई हैं. बता दें कि फेड पॉलिसी ने कल इन ब्याज दरों के बढ़ने का ऐलान किया, जिसके बाद अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी देखने को मिली. ब्याज दरों के बढ़ने के फैसले के बाद डाओ जोंस और नैस्डेक करीब 3 फीसदी उछलकर बंद हुए. दोनों ही इंडेक्स दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. वहीं फेड पॉलिसी के ऐलान के बाद बॉन्ड यील्ड में हल्की नरमी देखने को मिली.
फेड पॉलिसी में 0.50% ब्याज दरें बढ़ाने पर फैसला
अमेरिकी फेड ने अनुमान के मुताबिक ही ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. ये ब्याज दरें .50 फीसदी यानी कि 50 बेसिस प्वाइंट की दर से बढ़ाई गई हैं. फेड पॉलिसी में आगे भी 0.5% से दरे बढ़ाने के दिए संकेत दिए गए हैं. बता दें कि जून से $47.5 अरब डॉलर के बांड्स हर महीने बेचे जाएंगे और 3 महीनों के बाद बांड बिक्री को $95 अरब किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
फेड कमेंटरी से मिला सहारा
फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अब 0.75% से दरें बढ़ाने की सम्भावना नहीं है और अगली कुछ मीटिंग्स में 0.5% से ही दरें बढ़ाई जाएंगी. फेड एक्शन के बाद आगे महंगाई पर काबू पाने पर फोकस किया जाएगा. चेयरमैन ने कहा कि US की आर्थिक स्थिति ब्याज दरें बढ़ने के लिए तैयार है और 3 महीनों के लिए $47.5 अरब मानसिक बांड बिक्री करेंगे.
चेयरमैन का संबोधन, बेरोजगारी दर पर फोकस
फेड पॉलिसी के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिका मे महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव को हम अच्छी तरह से समझते हैं. हमारा फोकस महंगाई को नीचे लाना है और इसे कम करना है. चेयरमैन ने कहा कि पिछले 2 साल मे अमेरिकी अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. उन्होंने बताया कि मार्च में कोविड महामारी के बाद पिछले 50 सालो में बेरोजगार दर सबसे कम आंकी गई है. उन्होंने कहा कि महंगाई दर को 2 फीसदी नीचे लाना ही हमारा फोकस है.
07:50 AM IST