
US-China Trade War.
US-China Trade War: अमेरिका और चीन में एक बार फिर ट्रेड वॉर छिड़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन से आयातित हर प्रोडक्ट पर मौजूदा टैरिफ के ऊपर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नया टैरिफ रेट 1 नवंबर से प्रभावी होगा. इस कदम से विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका है.
इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30% टैरिफ लगा चुका है. अतिरिक्त 100% टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130% हो जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति का नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा. रेयर अर्थ मिनरल्स, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं.
वहीं, इस महीने के अंत में चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात पर भी अब संदेह है. मैंने इसे रद्द नहीं किया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम इसे आयोजित करेंगे या नहीं- लेकिन मैं वहां मौजूद रहूंगा.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: आ गई दिवाली मुहूर्त स्टॉक पिक्स, इन 9 शेयरों में बंपर रिटर्न के मौके

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट में कहा, चीन ने व्यापार के मुद्दे पर पूरी दुनिया के खिलाफ एक असाधारण रूप से आक्रामक रुख अपनाया है और 1 नवंबर 2025 से हर उत्पाद पर बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट कंट्रोल्स लगाने का फैसला लिया है. इसके जवाब में ट्रंप ने 1 नवंबर 2025 से चीन से आने वाले हर उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि चीन द्वारा दुनिया को भेजा गया पत्र अत्यधिक शत्रुतापूर्ण है और यह दशकों पहले से बनाई गई एक योजना का हिस्सा लगता है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नियमों का उल्लंघन और नैतिक गिरावट बताया. ट्रंप ने कहा, यह बिल्कुल अनसुना है कि कोई देश ऐसी योजना दुनिया पर थोपे. चीन ने जो किया वह दुनिया के बाकी देशों के लिए खतरा है.
चीन से आयातित हर उत्पाद पर मौजूदा टैरिफ के ऊपर 100% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा पर अमेरिकी ट्रेड एम्बेसडर जेमिसन ग्रीयर ने कहा कि हम ट्रेड वॉर (Trade War) के लिए तैयार हैं. वॉशिंगटन बीजिंग से आर्थिक टकराव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)