Sri Lanka President: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 वोट हासिल कर जीता चुनाव
Sri Lanka President: रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे. आज उन्होंने एक मतदान में 134 वोट हासिल कर जीत हासिल की है.
Sri Lanka President: श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने बुधवार को देश में जारी भारी इकोनॉमिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया. श्रीलंकाई संसद में मतदान के बाद रानिल विक्रमसिंघे को नए राष्ट्रपति (Sri Lanka New President) के रूप में चुना गया. उन्हें अपने पक्ष में 134 वोट मिले. वहीं एसएलपीपी सांसद दुल्लास अल्हापेरुमा (Dullas Alahaperuma) को 82 वोट मिले जबकि नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) की नेता अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) को तीन वोट मिले.
श्रीलंका के छह बार प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुके विक्रमसिंघे राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. आज एक गुप्त मतदान के माध्यम से श्रीलंका के संसद ने उन्हें अपना राष्ट्रपति चुन लिया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
देश के सामने बड़ी चुनौती
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कोलंबो में श्रीलंकाई संसद को संबोधित करते हुए कहा कि देश इस समय एक मुश्किल स्थिति में है और हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. विक्रमसिंघे के श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति सचिवालय (Presidential Secretariat) के बाहर जमा हो गए हैं.
Colombo | Protesters gather outside the Presidential Secretariat after Ranil Wickremesinghe was elected as Sri Lanka President pic.twitter.com/KLB7huTXMY
— ANI (@ANI) July 20, 2022
01:49 PM IST