Quad Summit 2022: भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को लेकर जो बाइडन ने कही यह बात, चीन के तनाव बढ़ाने की कोशिश का हुआ विरोध
Quad Summit 2022: बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में भारत के कोविड वैक्सीनेशन प्रयासों की सराहना की.
क्वॉड नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर चीन की तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई का विरोध किया है. (फोटो: twitter.com/narendramodi)
क्वॉड नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर चीन की तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई का विरोध किया है. (फोटो: twitter.com/narendramodi)
Quad Summit 2022: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि वह भारत के साथ अमेरिका की पार्टनरशिप को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बाइडन ने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान आए हुए हैं. बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में भारत के कोविड वैक्सीनेशन प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि दोनों देशों ने ‘अमेरिकी विकास वित्त निगम’ के महत्वपूर्ण काम को जारी रखने, टीकों का उत्पादन बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा पहल में सहयोग देने के लिए एक समझौता किया है.
Quad leaders launch the Quad Fellowship, a unique effort aimed at encouraging research and innovation among young minds. pic.twitter.com/B3OAW5i3VY
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2022
भारत के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम ‘भारत-अमेरिका टीका कार्रवाई कार्यक्रम’ का नवीनीकरण कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे. मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’’ यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस के नृशंस एवं अनुचित आक्रमण के प्रभावों और पूरी दुनिया पर पड़ रहे इसके असर पर भी चर्चा की.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा, ‘‘इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने को लेकर अमेरिका और भारत निकटता से परामर्श करना जारी रखेंगे.’’ प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर बैठक में हिस्सा लेने जापान गए हैं. इस समूह में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
संयुक्त बयान में चीन की कार्रवाई का विरोध
क्वॉड नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर चीन की तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई का विरोध किया. बयान में कहा गया है कि हम पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में परिलक्षित अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन का समर्थन करते हैं. हम ऐसी किसी भी बलपूर्वक, उकसावपूर्ण या एकतरफा कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हैं, जिसके जरिये यथास्थिति को बदलने और तनाव बढ़ाने की कोशिश की जाए.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने तोक्यो में चार देशों के समूह Quadrilateral Security Dialogue के नेताओं की मौजूदगी में हुई शिखर वार्ता में कहा कि इसके सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प न सिर्फ लोकतांत्रिक ताकतों को नयी ऊर्जा दे रहा है, बल्कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थापना को प्रोत्साहित भी कर रहा है. क्वाड समूह के नेताओं की बैठक यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण और चीन के साथ प्रत्येक सदस्य देश के द्विपक्षीय संबंधों में लगातार आ रही गिरावट से उपजे समीकरणों के बीच जापान की राजधानी में हुई है.
चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करता है. हालांकि ताइवान, फिलीपीन, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके हिस्सों पर दावा करते हैं. चीन ने दक्षिण चीन सागर में आर्टिफिशियल द्वीप और सैन्य अड्डे भी बनाए हैं.
नए व्यापार समझौते की शुरुआत
वहीं, क्वाड शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर बाइडन ने सोमवार को 12 हिंद-प्रशांत देशों के साथ एक नए व्यापार समझौते की शुरुआत की थी, जिसका मकसद उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना है. बाइडन ने कहा कि अमेरिका इस नयी पहल से गहराई से जुड़ा है और इस क्षेत्र के सकारात्मक भविष्य के संबंध में अपने प्रयासों को लेकर प्रतिबद्ध है. समझा जाता है कि ‘समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक प्रारूप’(आईपीईएफ) के जरिए अमेरिका यह संदेश देना चाहता है कि वह इस क्षेत्र में चीन की आक्रामक कारोबार नीति का मुकाबला अपनी मजबूत आर्थिक नीति को आगे बढ़ाकर करना चाहता है.
पिछले साल मार्च में राष्ट्रपति बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की बैठक की मेजबानी की थी. इसके बाद सितंबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं की आमने-सामने बैठक हुई थी. क्वाड नेताओं की मार्च में भी डिजिटल बैठक हुई थी. ऑस्ट्रेलिया 2023 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
03:32 PM IST