कार से बुलेट ट्रेन तक, भारत-जापान संबंधों ने तय की है लंबी दूरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जापान और भारत ने कार बनाने के लिये आपस में सहयोग की शुरुआत की थी और अब दोनों मिल कर बुलेट ट्रेन के निर्माण करने जा रहे हैं.
पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जापान गए हैं (फोटो- MEA India).
पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जापान गए हैं (फोटो- MEA India).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जापान और भारत ने कार बनाने के लिये आपस में सहयोग की शुरुआत की थी और अब दोनों मिल कर बुलेट ट्रेन के निर्माण करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कोबे शहर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जापान ने भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि भारत अगले 5 साल में 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. ऐसे में द्विपक्षीय संबंध पहले से बेहतर होने वाले हैं.
पीएम मोदी शुक्रवार से ओसाका में शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये यहां आये हैं. उन्होंने कहा, 'एक ऐसा समय था जब हम कार बनाने के लिये एक साथ आये थे और अब हम बुलेट ट्रेन बनाने के लिये एक साथ आये हैं.' उन्होंने कहा, 'आज भारत में ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है जहां जापान की परियोजनाओं या निवेश ने अपना चिह्न नहीं छोड़ा है. इसी तरह भारत की प्रतिभा और श्रमबल ने जापान को मजबूत बनाने में योगदान दिया है.'
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध समय के साथ मजबूत होते आ रहे हैं. जापान में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. गौरतलब है कि भारत ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच पहली बुलट-ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. इसमें जापान मदद से काम चल रहा है. इस परियोजना का पहला चरण 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है. 508 किलो मीटर की इस लाइन के लिए राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम भूमि जुटाने का काम कर रहा है.
06:30 PM IST