पेट्रोल के दाम फिर लगे चढ़ने, ईरान से इस कारण घट गया है क्रूड इम्पोर्ट
पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर 16 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं. (फोटो : PTI)
डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं. (फोटो : PTI)
पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर 16 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं. तेल के दाम ऊपर जाने के बीच समाचार एजेंसी रायटर ने क्रूड इम्पोर्ट पर रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है कि जनवरी में ईरान से क्रूड इम्पोर्ट 45% घटकर 2,70,500 बैरल प्रति दिन (bpd) ऑयल पर आ गया है, जो 3 लाख बीपीडी रहता है.
हालांकि अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों से भारत को छह माह के लिए छूट दे रखी है. इसमें कुल 8 देशा शामिल हैं, जो ईरान से प्रतिबंध के बावजूद तेल खरीद सकते हैं. भारत 1 माह में सिर्फ 1.25 मिलियन टन यानि 3 लाख बीपीडी क्रूड ले सकता है. दूसरी तरफ भारत वेनेजुएला से बड़े पैमाने पर क्रूड आयात कर रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.76 रुपये, 72.86 रुपये, 76.39 रुपये और 73.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 65.98 रुपये और 67.76 रुपये प्रति लीटर, 69.09 रुपये और 69.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
सऊदी-रूस की बड़ी कटौती
OPEC के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश सऊदी अरब ने मार्च तक अपने उत्पादन में 5 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का ऐलान किया है. रूस ने भी अपने उत्पादन में बड़ी कटौती की तैयारी की है. इसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा. इसके बाद घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है.
TRENDING NOW
70 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं दाम
OPEC देश की तरफ से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद इसके दामों में तेजी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत में 1.68 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 55.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही हैं. कच्चे तेल की कीमतों का यह हाई लेवल है. जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच सकता है.
01:55 PM IST