पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ इतना महंगा
तथ्यों की जांच करने वाली एक पाकिस्तानी संस्था ने दावा किया है कि पेट्रोल के दाम अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. 31 जुलाई को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा किया था, तो पेट्रोल के दाम 117.83 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर पहुंच गए थे.
पाकिस्तान में महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सबकुछ महंगा है. पाकिस्तानी की करेंसी डॉलर के मुकाबले बुरी तरह गिरी हुई है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. एक तरफ पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने के पैसे नहीं हैं. वहीं, बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की कीमतें उसे लगातार झटका दे रही हैं. अब सामने आया है कि पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम अपने आज तक के हाई पर पहुंच गए हैं. दरअसल, एक संस्था ने इसकी सच्चाई का पता लगाया है.
विपक्ष ने लगाया था आरोप
तथ्यों की जांच करने वाली एक पाकिस्तानी संस्था ने दावा किया है कि पेट्रोल के दाम अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. पेट्रोल के दाम को लेकर किया गया पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो का बयान बिल्कुल सही है. विपक्षी दल के नेता बिलावल भुट्टो ने हाल ही में पेट्रोल के दाम को लेकर इमरान सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पेट्रोल के दाम अभी तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. लेकिन, पाकिस्तानी सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था पेट्रोल
पाकिस्तान के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ लेजिसलेटिव डेवलपरमेंट एंड ट्रांसपेरेंसी (PILDAT) का कहना है कि बिलावल भुट्टो का यह बयान पूरी तरह सच है. 31 जुलाई को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा किया था, तो पेट्रोल के दाम 117.83 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर पहुंच गए थे. हालांकि, पाकिस्तान स्टेट ऑयल का कहना था कि 1 जनवरी 2006 से 1 अगस्त 2019 तक पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम कभी भी 117.83 रुपए प्रति लीटर नहीं पहुंचे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सरकार ने घटाए दाम
बता दें, अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिहाज से पिछले महीने पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 117.83 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति लीटर तक पहुंच गई थी और डीजल की कीमत 132.47 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थी. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए सितंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 4.59 रुपए और 5.33 रुपए की कटौती की.
पेट्रोल से महंगा दूध
पाकिस्तान के कई शहरों में दूध की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची और सिंध प्रांत में दूध की कीमतें 140 रु. प्रति लीटर पहुंच गई हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूध से कम हैं. पेट्रोल 113 रुपए और डीजल 91 रुपए प्रति लीटर है.
07:59 PM IST