भारत से 'दुश्मनी' का असर, पाकिस्तान में 'लाल' हुआ टमाटर, दाम पहुंचे 180 रुपए/किलो
भारत के एक्शन का असर पाकिस्तान में सब्जी के दाम पर साफ दिख रहा है. पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 180 रुपए किलो पहुंच गई है.
भारतीय किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारतीय किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में जारी आक्रोश का असर अब दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी दिखाई देने लगा है. सड़क मार्ग से होने वाली कई जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में कमी आई है. कई ट्रेडर्स और किसानों ने माल भेजना बंद कर दिया है. पाकिस्तान नियार्त किए जाने वाले सामानों पर भारत ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया. वहीं, भारतीय किसानों ने अपने उत्पाद पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है. इसका असर यह है कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. यही हाल दूसरी सब्जियों का भी है.
आजादपुर मंडी से सप्लाई बंद
पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है. टमाटर व्यापार संघ के प्रेजिडेंट अशोक कौशिक के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने इसे रोक दिया है. दूसरी सब्जियों, फलों, कपास, धागे के कारोबारी भी इस मार्ग से बुकिंग बंद कर रहे हैं.
180 रुपए किलो पहुंचे टमाटर के दाम
भारत के सब्जी मार्केट में टमाटर कीमत तकरीबन 10 रुपए प्रति किलो के आसपास है. वहीं, पाकिस्तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है. लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है. साउथ एशिया की एक कॉरस्पोडेंट (पत्रकार) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है. वहीं, दूसरी सब्जियों के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है. प्याज के दाम भी दोगुने हो गए हैं. पहले प्याज जहां 10-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब प्याज के भाव 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.
India vs Pakistan: Tomatoes in Lahore are being sold for Rs180/kg.
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) February 19, 2019
आलू से लेकर दूसरी सब्जियां भी हुईं महंगी
पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है. 18 फरवरी के दाम के अनुसार, आलू 30-35 रुपए किलो बिक रहा है. पहले यह 10-12 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. खीरे और तोरी के दाम 80 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉकी, टिंडे की कीमतें 60-80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो पहले 40 रुपए प्रति किलो था. शिमला मिर्च 80 रुपए किलो, भिंडी 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
चीनी के दाम में भी तेजी
पाकिस्तान में चीनी भी महंगी हो गई है. चीनी के दाम में तीन रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है. पहले जहां चीनी के दाम 57-58 रुपए प्रति किलो थे. वहीं, अब यह 60 रुपए से ऊपर बिक रही है. वहीं, चाय के में भी 45 रुपए की तेजी देखने को मिली है. नेस्ले की 950 ग्राम की चाय पत्ती की कीमत जहां पहले 825 रुपए थी, वहीं अब यह 865 रुपए पहुंच गई है. वहीं, 375 ग्राम के पैक की कीमत में भी 25 रुपए का इजाफा हुआ है. पहले 400 रुपए के मुकाबले अब यह 425 रुपए का हो गया है.
किसानों की मोदी सरकार से अपील
किसानों ने मोदी सरकार से अपील की है कि क्षेत्र के टमाटरों को बेचने के लिए खाड़ी देशों या अन्य जगह पर नए बाजार की खोज की जाए. आपको बता दें, साल 2017 में भी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते आपूर्तिं बंद की गई थी. इसके बाद लाहौर और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी.
01:57 PM IST