पाकिस्तान में सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! जानें 1 तोला Gold का क्या है ताजा भाव

Pakistan Gold Price: पाकिस्तान में सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. 1 तोला सोना Rs. 4,16,500 में बिक रहा है. महंगाई और कमजोर रुपया पाकिस्तान में सोने के दामों को आसमान तक ले गया है.
पाकिस्तान में सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! जानें 1 तोला Gold का क्या है ताजा भाव

Pakistan Gold Price: पाकिस्तान में सोने के दामों ने इस बार सच में आसमान छू लिया है. कराची सर्राफा मार्केट से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को Rs. 4,16,500 प्रति तोला पहुंच गया है. यानी सिर्फ एक तोला सोना खरीदने के लिए अब पाकिस्तानी लोगों को लगभग 4 लाख रुपये चुकाने होंगे!

भारत-पाकिस्तान में सोने के रेट में इतना फर्क क्यों?

पाकिस्तान में लगातार तेज़ी और रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रहा है. इसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं. इसमें पाकिस्तानी रुपये की भारी गिरावट, इंफ्लेशन (महंगाई) का रिकॉर्ड स्तर पर होना और डॉलर की बढ़ती क़ीमत शामिल है. इस वजह से पाकिस्तान में गोल्ड इम्पोर्ट बेहद महंगा हो गया है. यही कारण है कि स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतें बेलगाम हो चुकी हैं.

Add Zee Business as a Preferred Source

पाकिस्तान में आज के गोल्ड रेट (7 अक्टूबर 2025)

Gold PurityPer Tola10 Gram1 Gram
24 KaratRs. 416,500Rs. 357,090Rs. 35,709
22 KaratRs. 381,789Rs. 327,330Rs. 32,733
21 KaratRs. 364,438Rs. 312,454Rs. 31,245
18 KaratRs. 312,375Rs. 267,818Rs. 26,782

ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड का जलवा

सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सोना इस वक्त रिकॉर्ड स्तर पर है. अमेरिका में Comex Gold Futures पहली बार $4,000 प्रति औंस के पार पहुंच गया. भारत के MCX Gold Futures में भी सोना Rs. 1,20,900 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

सोने की यह तेज़ी इसलिए भी जारी है क्योंकि अमेरिकी सरकार में शटडाउन चल रहा है, और फेडरल रिज़र्व (Federal Reserve) इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना जता चुका है.

पाकिस्तान में सोना खरीदना अब मुश्किल काम

सोने के रिकॉर्ड दामों ने पाकिस्तान में आम जनता की जेब पर भारी असर डाला है. शादी-ब्याह के सीज़न में ज्वेलर्स की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. कई लोगों ने सोना खरीदने की बजाय पुराना सोना एक्सचेंज करवाना शुरू कर दिया है. वहीं, जो लोग इन्वेस्टमेंट के लिए सोना खरीदते थे, अब डॉलर या विदेशी करेंसी की ओर रुख कर रहे हैं.

केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी बढ़ रही मांग

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक, अगस्त 2025 में दुनिया के कई देशों के सेंट्रल बैंकों ने करीब 15 टन सोना खरीदा. चीन का People’s Bank of China (PBOC) लगातार 11वें महीने सोना खरीद रहा है. इस खरीद से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें और ऊपर चली गई हैं.

FAQs

1. पाकिस्तान में 1 तोला सोने की कीमत कितनी है?

आज पाकिस्तान में 1 तोला (24 कैरेट) सोने की कीमत Rs. 4,16,500 है.

2. भारत में 1 तोला सोने की कीमत क्या है?

भारत में 1 तोला सोना करीब Rs. 83,000–85,000 के बीच है.

3. पाकिस्तान में सोना इतना महंगा क्यों है?

गिरता रुपया, बढ़ती महंगाई और डॉलर की ऊंची कीमत इसके पीछे की मुख्य वजहें हैं.

4. क्या भारत में भी सोने के दाम इतने बढ़ सकते हैं?

फिलहाल नहीं, लेकिन अगर डॉलर और क्रूड की कीमतें बढ़ीं तो असर आ सकता है.

5. क्या अभी सोने में निवेश करना सही रहेगा?

अगर लंबी अवधि के लिए निवेश सोच रहे हैं तो हां, लेकिन अल्पकालिक खरीदारी में सतर्क रहें.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

कुमार सूर्या

कुमार सूर्या

Senior Sub Editor- Zee Business

Kumar Surya is a Senior Sub Editor with Zee Business Digital Hindi, covering Railways, Aviation, Banking, Personal Fin

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6