दूध की बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान! 1 लीटर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
पाकिस्तान की सरकार इस मुश्लिक हालात से निकलने के लिए कई कदम उठा तो रही है, लेकिन हालात के आगे वो भी बेबस है.
कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दामों में 23 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. (फोटो: पीटीआई)
कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दामों में 23 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. (फोटो: पीटीआई)
पाकिस्तान में कंगाली के हालात हैं. बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक तरफ सब्जी के दाम चढ़ने से लोगों की भूख नहीं मिट रही. वहीं, अब पाकिस्तान की आवाम दूध की एक बूंद पीने को भी तरसने वाली है. पाकिस्तान की सरकार इस मुश्लिक हालात से निकलने के लिए कई कदम उठा तो रही है, लेकिन हालात के आगे वो भी बेबस है. अंतराष्ट्रीय जगत में पाकिस्तान को अपनी साख बचानी है. लेकिन, घरेलू स्थितियों के चलते उसके आगे चुनौतियां कई हैं.
23 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए दाम
पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान की जनता सब्जियों, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पहले ही परेशान थी, वहीं अब दूध के दामों ने उनके सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है. कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने दूध के दामों में 23 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है.
180 रुपए लीटर बिक रहा दूध
पाकिस्तान में इस वक्त एक लीटर दूध की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है. खुदरा बाजार में दूध 180 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है. एसोसिएशन का कहना है सरकार से कई बार कीमतें बढ़ाने का आग्रह किया गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें खुद दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
TRENDING NOW
टमाटर भी हो रहा महंगा
पाकिस्तान में इस वक्त सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. लेकिन, सबसे अधिक इजाफा टमाटर के दाम में हुआ है. आमतौर पर 10 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 180 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी सब्जियों के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है. प्याज के दाम भी दोगुने हो गए हैं. पहले प्याज जहां 10-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब प्याज के भाव 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.
6 साल की ऊंचाई पर महंगाई
पाकिस्तान में महंगाई 6 साल के उच्चतम स्तर पर है. मार्च में महंगाई दर 9.41% पहुंच गई, जो नवंबर 2013 के बाद से सबसे अधिक है. महंगाई को काबू में करने के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को 10.75% कर दिया है. ब्याज दरें बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों पर भी बुरा असर पड़ा है. वहीं, कुछ कंपनियों ने अपना कारोबार तक समेटना शुरू कर दिया है.
जी बिजनेस लाइव टीवी देखें
दिवालिया हो सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई बढ़ने से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या में 40 लाख का इजाफा होगा, जबकि 10 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे. अर्थव्यवस्था संकट के चलते पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री इमरान खान इससे बचने के लिए आईएमएफ से बेल आउट की मांग कर रहे हैं.
12:09 PM IST