इस देश ने KFC के रेस्त्रां बंद करने का लिया फैसला, बताई यह वजह
उलानबटोर के जांच विभाग ने बताया कि विभाग ने देश की राजधानी में स्थित केएफसी के सभी 11 रेस्त्रा को बंद करने का फैसला किया है.
मंगोलिया में KFC के रेस्त्रां में खाना खाने 200 से अधिक बीमार हो गए. देश की राजधानी में केएफसी के सभी रेस्त्रा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.
मंगोलिया में KFC के रेस्त्रां में खाना खाने 200 से अधिक बीमार हो गए. देश की राजधानी में केएफसी के सभी रेस्त्रा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.
मंगोलिया में केएफसी के रेस्त्रां में खाना खाने वाले 200 से अधिक लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अधिकारियों ने देश की राजधानी में केएफसी के सभी रेस्त्रा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.
पहला मामला इस महीने की शुरुआत में सामने आया था जब कंपनी के रेस्त्रां में मु्र्गे का भुना मांस खाने के बाद 16 लोगों में डायरिया, उल्टी और तेज बुखार समेत भोजन विषाक्तता के लक्षण दिखे थे.
उलानबटोर के महानगर पेशेवर जांच विभाग ने बताया कि ऐसे 247 मामलों की रिपोर्ट की गयी है और 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विभाग ने देश की राजधानी में स्थित केएफसी के सभी 11 रेस्त्रा को बंद करने का फैसला किया है और ऐसे मामलों की जांच की जा रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
शुरुआती जांच में यह पता चला कि रेस्त्रां में 35 कर्मचारियों ने भोजन पकाने से पहले मांस की सही तरह से जांच नहीं की. इनमें से अधिकतर की चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट खाली है, जो गैरकानूनी है. रेस्त्रां के अंदर स्वच्छता प्रबंध का भी अभाव है.
रेस्त्रां में पानी के अंदर क्लेबसीला एसपीपी नामक बैक्टीरिया का पता चला है. सोडा मशीन में ई-कोलाई बैक्टीरिया के भी निशान मिले हैं और चार लोग शिगेला रोगाणु के संपर्क में आये हैं जिसकी वजह से केएफसी कर्मियों के संपर्क में आने के बाद लोगों को डायरिया और बुखार हुआ.
08:22 PM IST