Operation Ajay: इजरायल में रह रहे भारतीय की होगी सुरक्षित वापसी, भारत सरकार चलाएगी ऑपरेशन अजय, भेजा जाएगा स्पेशल चार्टेड प्लेन
Israel-Palestine Conflict, Operation Ajay: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है. जानिए क्या कहा विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने.
Israel Palestine Conflict, Operation Ajay: इजरायल और फिलस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारत ने इजराइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि हमास ने गत शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला किया था जिसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की और तेज होते युद्ध के बीच अबतक 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
Israel Palestine Conflict, Operation Ajay: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने लिखा पोस्ट
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने X हैंडल पर पोस्ट लिखा, 'हम ऑपरेशन अजय की शुरुआत कर रहे हैं ताकि देश लौटने के इच्छुक भारतीयों की वापसी को सुनिश्चित की जाएगी. विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विदेश में रहे भारतीयों की सुरक्षा के लिए हम काफी प्रतिबद्ध हैं.' इजरायल में भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री के X पर लिखे पोस्ट पर जवाब दिया, 'दूतावास ने कल विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली खेप ईमेल कर दी है. बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजा जाएगा.'
Launching #OperationAjay to facilitate the return from Israel of our citizens who wish to return.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2023
Special charter flights and other arrangements being put in place.
Fully committed to the safety and well-being of our nationals abroad.
The Embassy has emailed the first lot of registered Indian citizens for the special flight tomorrow. Messages to other registered people will follow for subsequent flights.@MEAIndia https://t.co/Qz4ieVd5l4
— India in Israel (@indemtel) October 11, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी इजरायल पीएम बेंजामिन नेतान्याहू से बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी. आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन करने और वहां की मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं.'
I thank Prime Minister @netanyahu for his phone call and providing an update on the ongoing situation. People of India stand firmly with Israel in this difficult hour. India strongly and unequivocally condemns terrorism in all its forms and manifestations.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2023
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'भारत दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है.' इससे पहले पीएम मोदी ने इजरायल में आतंकी हमलों की खबर पर गहरा दु:ख व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इजरायल में आतंकी हमलों की खबर से गहरा दु:ख हुआ है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.”
11:30 PM IST