World Photography Day 2022: 194 साल पहले ली गई थी दुनिया की पहली तस्वीर, जाने विश्व फोटोग्राफी डे का इतिहास और थीम
World Photography Day 2022: हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' मनाया जाता है. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' के मौके पर जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन, इसे मनाने के पीछे क्या है कारण. साथ ही जानिए दुनिया की पहली तस्वीर कब और किसने खींची.
World Photography Day 2022: हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने कुछ खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया. विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है.
विश्व फोटोग्राफी डे का इतिहास
‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ (World Photography Day) का इतिहास 1837 से जुड़ा है. जब फ्रांसीसी जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने ‘डॉगोरोटाइप’ का आविष्कार किया था. यह दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया थी. 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस सरकार ने ‘डॉगोरोटाइप’ आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट भी प्राप्त किया था. इसी दिन की याद में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ (World Photography Day) यानी ‘विश्व फोटोग्राफी डे’ मनाया जाता है. पहली रंगीन तस्वीर 1861 में ली गई थी और पहली डिजिटल तस्वीर 1957 में बनाई गई थी. डिजिटल कैमरे का आविष्कार दो दशक बाद हुआ था. आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी.
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2022 थीम
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2022 का थीम/विषय "लेंस के माध्यम से महामारी का लॉकडाउन (Pandemic Lockdown through the lens)" है. इस थीम का मतलब है हम कैमरे (लेंस) के जरिए महामारी के चलते हुए लॉकडाउन को कैसे देखते हैं. कोरोना वायरस के चलते भारत में ही नहीं दुनियाभर में लॉकडाउन लगाया गया था और इस समय लोगों ने कुकिंग, डांस, म्यूजिक के साथ फोटोग्राफी करना भी सीखा.
दुनिया की पहली 'सेल्फी' 182 साल पहले ली गई थी
आज से 182 साल पहले यानी वर्ष 1839 में अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने दुनिया की पहली 'सेल्फी' क्लिक की थी. हालांकि उस समय, सेल्फी क्या होती है, यह कोई जानता भी नहीं था. रॉबर्ट कॉर्नेलियस की वह तस्वीर आज भी यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में सहेज कर रखी गई है. फोटोग्राफी के शौकीन या प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए 19 अगस्त 2010 का दिन ऐतिहासिक था, क्योंकि इसी दिन पहली वैश्विक ऑनलाइन गैलरी की मेजबानी की गई थी, जिसमें 250 से अधिक फोटोग्राफरों ने अपनी-अपनी तस्वीरों के माध्यम से अपने विचारों को भी साझा किया था। यह ऑनलाइन गैलरी दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गई थी.
06:48 PM IST