यूजर्स के डाटा बेचने के आरोप में Facebook पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना
इटली के एजीसीएम कंज्यूमर एंड मार्केट वॉचडॉग ने एक बयान में कहा कि फेसबुक लोगों को भ्रामक रूप से साइन अप करवाता है.
फेसबुक को निर्देश दिया है कि वह इसके लिए यूजर्स से अपने वेबसाइट और ऐप पर माफी मांगे.
फेसबुक को निर्देश दिया है कि वह इसके लिए यूजर्स से अपने वेबसाइट और ऐप पर माफी मांगे.
डाटा लीक मामले में सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म फेसबुक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. इटली के नियामक ने फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को बिना उन्हें सूचित किए बेचने पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है. इटली पोर्टल 'द लोकल' ने कहा कि प्रतिस्पर्धा वॉचडॉग ने फेसबुक पर दो जुर्माना लगाया है, जिसकी कुल रकम 1 करोड़ यूरो है.
इटली के एजीसीएम कंज्यूमर एंड मार्केट वॉचडॉग ने एक बयान में कहा कि फेसबुक लोगों को भ्रामक रूप से साइन अप करवाता है. क्योंकि वह यूजर्स को यह जानकारी नहीं देता है कि वह किस प्रकार से उनके आंकड़ों का वाणिज्यिक इस्तेमाल करता है.
प्राधिकरण ने फेसबुक को निर्देश दिया है कि वह इसके लिए यूजर्स से अपने वेबसाइट और ऐप पर माफी मांगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे प्राधिकरण के निर्णय की समीक्षा कर रहे हैं.
प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "हम उनकी चिंताओं को हल करने के लिए उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. इस साल हमने लोगों को यह समझने में मदद करने के लिए हमारी शर्तों और नीतियों को स्पष्ट किया कि हम डेटा का उपयोग कैसे करते हैं और हमारा व्यवसाय कैसे काम करता है."
04:33 PM IST