Iran-Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका ने यरुशलम में तीन दिन के लिए बंद किया दूतावास
दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध ने दुनिया के तमाम देशों को टेंशन में डाल दिया है. इजरायल में हालातों के मद्देनजर अमेरिका ने यरुशलम में 3 दिनों के लिए दूतावास को बंद करने की घोषणा की है.
)
09:00 AM IST
ईरान और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष 6 दिन बाद भी जारी है. अब इसने एक नया मोड़ ले लिया है. दोनों देश एक-दूसरे पर भीषण बमबारी कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध ने दुनिया के तमाम देशों को टेंशन में डाल दिया है. इजरायल में हालातों के मद्देनजर अमेरिका ने यरुशलम में 3 दिनों के लिए दूतावास को बंद करने की घोषणा की है. अमेरिका का दूतावास 18 जून से 20 जून तक के लिए बंद रहेगा. बुधवार से शुक्रवार तक बंद रहने की घोषणा कर दी है. अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा, "सुरक्षा स्थिति को देखते हुए और इजरायल होम फ्रंट कमांड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, यरुशलम में अमेरिकी दूतावास बुधवार, 18 जून से शुक्रवार (20 जून) तक बंद रहेगा. इसमें यरुशलम और तेल अवीव में वाणिज्य दूतावास अनुभाग शामिल हैं."
We must give a strong response to the terrorist Zionist regime.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) June 17, 2025
We will show the Zionists no mercy.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर लिखा, ‘हैदर के नाम पर जंग शुरू होती है. हमें आतंकी जायोनिस्ट शासन को एक मज़बूत जवाब देना होगा. हम उन्हें किसी भी हालत में बख्शेंगे नहीं.’ उनके इस पोस्ट के बाद ईरान ने इजरायल की तमाम जगहों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं, वहीं इजरायल ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले अमेरिका ने खामनेई को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. ट्रंप ने कहा था कि ‘हमें अच्छे से पता है कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है. हम उसे मारने नहीं जा रहे हैं. कम से कम अभी तो नहीं.'
इधर ईरान ने इजरायल पर किए गए नए हमले में एक बार फिर से मिसाइलों की बौछार की है. एक घंटे से भी कम वक्त में ईरान से इज़रायल की ओर करीब 30 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें तेल अवीव समेत कई इलाके शामिल थे. वहीं इज़रायली सेना का कहना है कि लोगों को ईरानी राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र को छोड़ देना चाहिए, जिसे मेहराबाद एयरपोर्ट के पास डिस्ट्रिक्ट 18 के नाम से जाना जाता है. इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने कहा, "आने वाले घंटों में, सेना इस इलाके में काम करेगी, जैसा कि उसने पिछले दिनों तेहरान के इलाकों में शासन से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए किया था.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
इस बीच इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि हम अब ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" पर हैं. हमने ईरान की परमाणु, बैलिस्टिक और कमांड क्षमताओं पर गहरी चोट पहुंचाई है. ईरानी शासन ने परमाणु हथियार के करीब पहुंचने में वर्षों लगा दिए हैं, उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बनाने में अरबों खर्च किए. पर हमारा मिशन स्पष्ट है- खतरे को उसके स्रोत से हटाना. हम सैन्य ठिकानों पर निशाना साध रहे हैं, वे नागरिक घरों पर हमला कर रहे हैं. हम ईरान से खतरों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं.
09:00 AM IST