Iran-Israel War: क्या हो गया सीजफायर का ऐलान! या ट्रंप ने कर दी जल्दबाजी? आखिर क्यों ईरान ने कही ये बात
अचानक की गई युद्ध विराम की घोषणा को लेकर ईरान की ओर से भ्रम और संदेह की स्थिति बनी हुई है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम विराम पर कोई "समझौता" नहीं हुआ है.
)
08:51 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान जंग के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया है. लेकिन अचानक की गई युद्ध विराम की घोषणा को लेकर ईरान की ओर से भ्रम और संदेह की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने बताया कि तेहरान को अमेरिका से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है और उसे इजरायल या वाशिंगटन के साथ शत्रुता समाप्त करने का कोई कारण नहीं दिखता.
अधिकारी के हवाले से बताया गया कि, "इस समय, दुश्मन ईरान के खिलाफ आक्रामकता कर रहा है, और ईरान अपने जवाबी हमलों को तेज करने की कगार पर है, और वो अपने दुश्मनों का झूठ सुनने को तैयार नहीं है." उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल के नेताओं की टिप्पणियों को ईरान पर आगे के हमलों को सही ठहराने के लिए एक "धोखा" माना जाएगा.
युद्धविराम पर नहीं हुआ कोई समझौता
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम विराम पर कोई "समझौता" नहीं हुआ है. परस्पर विरोधी कथनों ने किसी भी संभावित युद्धविराम विराम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोमवार रात तक, न तो इजरायल और न ही ईरानी अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से किसी समझौते की पुष्टि की थी. व्हाइट हाउस और पेंटागन ने भी औपचारिक बयान जारी नहीं किए थे, और यह स्पष्ट नहीं था कि कथित डील को राजनयिक चैनलों के माध्यम से कम्युनिकेट किया गया था या नहीं, या दोनों पक्षों ने शर्तों का पालन करने का इरादा किया था.
ट्रंप ने ट्रूथ पर किया था ऐलान
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सीजफायर का ऐलान करते हुए ट्रूथ पर लिखा, 'बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर छह घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा. ईरान की ओर से सीजफायर का पालन करने के बाद, अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा.'
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की सराहना की. उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच ये युद्ध सालों तक चल सकता था जिससे मध्य पूर्व तबाह हो सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कभी होगा भी नहीं." ट्रंप ने इस लंबे-चौड़े पोस्ट के अंत में लिखा- ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे, ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दे, ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे.
08:51 AM IST