'कंगाल' पाकिस्तान में और महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
पाकिस्तानी रुपया डॉलर की तुलना में लगातार गिर रहा है और यही वजह है कि पीली धातु यानी सोने (Gold rate in pakistan) का भाव ऊपर चढ़ रहा है. पाकिस्तान में सोने का भाव भारती की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हो चुका है.
बुधवार को पाकिस्तान में सोने का भाव 84,400 पाकिस्तानी रुपये पहुंच गया है. (Source: Reuters)
बुधवार को पाकिस्तान में सोने का भाव 84,400 पाकिस्तानी रुपये पहुंच गया है. (Source: Reuters)
भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया है. सब्जी, पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के बाद अब सोने की बढ़ती कीमतें घाव को कुरेदने का काम कर रही है. पाकिस्तानी रुपया डॉलर की तुलना में लगातार गिर रहा है और यही वजह है कि पीली धातु यानी सोने (Gold rate in pakistan) का भाव ऊपर चढ़ रहा है. पाकिस्तान में सोने का भाव भारती की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हो चुका है. बुधवार को लोकल मार्केट में सोने का भाव 84,400 पाकिस्तानी रुपये पहुंच गया है. यह भाव प्रति तोला (10 ग्राम) का है. वहीं, भारतीय बाजार में सोने का रेट 38,870 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
किन कारणों से बढ़ रहा सोने का रेट
इंटरनेशनल मार्केट (International market) में सोने की कीमतें बढ़ने से घरेलू स्तर पर दाम बढ़ रहे है. अगर इसी तरह सोने के रेट में तेजी आती रही तो पाकिस्तान में जल्द ही सोने का दाम 1 लाख रुपए के पार भी पहुंच सकता है. हाल ही में पाकिस्तान में एक तौला यानी 10 ग्राम सोने की कीमतें 90 हजार पाकिस्तानी (Pakistan Gold Rate Today) रुपए पर पहुंच गई थीं.
कर्ज का भी पड़ रहा असर
पाकिस्तान के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है, जिसका असर सोने के दाम पर देखने को मिल रहा है. साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार को लेकर काफी तनाव पैदा हो गया था, जिसका पाकिस्तान के बाजार में साफ असर देखने को मिला था.
TRENDING NOW
भारत से दोगुना महंगा है सोना
भारत में जहां 10 ग्राम सोने की कीमत 38,870 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं, पाकिस्तान में इस समय सोने की कीमत 84,400 पाकिस्तानी रुपए प्रति दस ग्राम है. भारत के मुकाबले ये कीमतें दोगुनी के बराबर हैं.
रुपए की खराब स्थिति का पड़ रहा असर
बता दें कि इस समय दुनियाभर में सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. इसका असर पाकिस्तान पर भी दिखाई दे रहा है. लेकिन, पाकिस्तानी रुपए की खराब स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण यहां पर महंगाई ज्यादा बढ़ रही है. पाकिस्तानी रुपए की कमजोरी के कारण भी यहां की जनता महंगाई से परेशान है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
घट रही सोने की मांग
पाकिस्तान में कुछ साल पहले तक जहां सोने की मांग कुछ रोजाना 10,000 तोले की थी, वह इस समय घटकर सिर्फ 2,000 से 3,000 तोला ही रह गई है.
01:32 PM IST