Elon Musk ने किया अपनी मौत का ट्वीट! मां को आया गुस्सा, तो बोले- 'जिंदा रहने के लिए सबकुछ करूंगा'
टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने ट्विटर पर अपनी मौत को लेकर एक ट्वीट किया, जिसे लेकर उनकी मां ने उन्हें सोशल मीडिया पर फटकार लगा दी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk Tweet: Tesla के सीईओ एलन मस्क को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. अरबबति कारोबारी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सबको हैरत में डाल दिया. उन्होंने इशारों में कहा कि उनकी मौत किसी रहस्यमयी स्थिति में हो सकती है. हालांकि Elon Musk का यह ट्वीट उनकी मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया और
एलन मस्क ने कहा कि अगर मैं किसी रहस्यमयी परिस्थितियों में मर जाता हूं, तो आपको जानकर अच्छा लगेगा. इस पर मस्क की मां (Maye Musk) ने रिप्लाई देते हुए कहा कि यह मजेदार नहीं है.
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
जिंदा रहने की कोशिश करूंगा
TRENDING NOW
एलन मस्क ने अपनी के ट्वीट के जवाब में एक और ट्वीट कर कहा कि सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा.
Sorry! I will do my best to stay alive.
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
अभी हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का 44 बिलियन डॉलर के एक सौदे में अधिग्रहण करने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी मौत को लेकर यह कोई पहला ट्वीट पोस्ट नहीं किया है.
राहत लेकर आएगी मौत
इसी साल मार्च में भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उनकी मौत उनके लिए राहत लेकर आएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
जर्मन पब्लिशिंग कंपनी एक्सल स्प्रिंगर के सीईओ माथियास डॉप्नर के साथ एक इंटरव्यू में एलन मस्क (Elon Musk) कहा था कि वह लंबे समय तक स्वस्थ रहना चाहते हैं. मस्क ने कहा था, "मुझे लगता है कि राजनीतिक नेतृत्व के लिए आप आदर्श रूप से जनसंख्या की 10 या 20 वर्ष के भीतर आदर्श रूप से रहना चाहते हैं. मैं निश्चित रूप से अधिक लंबे समय तक अपने स्वास्थ्य को बनाकर रखना चाहता हूं, लेकिन मैं मरने से डरता नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए राहत के रूप में आएगा."
मंगल पर जीवन बसाना चाहते हैं मस्क
स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी के मालिक मस्क ने कहा था कि वह अपने अंतरिक्ष में जीवन के सपने को साकार होता देखने के लिए लंबे समय तक जीना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि मानवता मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर बनाए.
12:43 PM IST