एलन मस्क का फिर से धमाका, Twitter को पुराने ऑफर प्राइस पर खरीदने को हुए तैयार
एलन मस्क ने फिर से खलबली मचा दी है. मस्क ने ट्विटर को पुराने ऑफर प्राइस 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने का दोबारा प्रस्ताव दिया है. पहली बार में ऑफर देकर खरीदने से मुकर गए थे.
Elon Musk: ट्विटर डील को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के अपने पुराने ऑफर पर दोबारा सहमति दी है. एलन मस्क ने ट्विटर का प्रति शेयर 54.20 डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. बाद में उन्होंने बग का हवाला देते हुए कीमत घटाने की बात की. फिर विवाद हुआ और आखिरकार उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी. ताजा अपडेट यह है कि उन्होंने ट्विटर को अपने पुराने ऑफर पर खरीदने को फिर से तैयार हो गए हैं.
शेयर में आया 18 फीसदी का बंपर उछाल
इस संबंध में एलन मस्क ने ट्विटर को एक चिट्टी लिखी है. इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर में बंपर तेजी देखी जा रही है. इस समय ट्विटर का शेयर 13 फीसदी की तेजी के साथ 48 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. अमेरिकी बाजार में यह आज 50 डॉलर के स्तर तक पहुंचा है. भयंकर तेजी के बीच इस शेयर में ट्रेडिंग को कुछ समय के लिए रोका भी गया था.
मस्क की दौलत 15 बिलियन डॉलर घटी
Billionaire Elon Musk is expected to propose going ahead with his takeover of Twitter Inc at $54.20 per share, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 4, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/qKXmO08pwd
दूसरी तरफ इस न्यूज के सामने आने के बाद एलन मस्क की दौलत में भारी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज उनकी दौलत में 15.5 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. अभी उनकी कुल दौलत 223 अरब डॉलर है और वे अभी भी दुनिया के नंबर वन रईस हैं. 139 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस दूसरे पायदान पर हैं.
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदेंगे मस्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क को पुराने ऑफर प्राइस पर ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर खर्च करने होंगे. बता दें कि ट्विटर से डील से पीछे हटने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचने वाला है. इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक, अगले दो सप्ताह में दोनों पक्ष कोर्ट में आमने-सामने होगा. उससे पहले ही मस्क अपने पुराने ऑफर पर डील पक्की करने को तैयार हो गए हैं. जानकारों का कहना है कि अगर यह मामला कानूनी पेंच में फंसता तो दोनों कंपनियों के निवेशकों, यूजर्स और एंप्लॉयी के बीच भारी अनिश्चितता का माहौल बन जाता जो ठीक नहीं है.
10:24 PM IST