यहां के राष्ट्रपति ने भारत को ‘शुल्कों का राजा’ बताया, कहा- हमें हो रहा नुकसान
import duty: बीते महीने भारत सरकार ने इस देश से आयातित बादाम, अखरोट और दलहन जैसे 29 उत्पादों पर उच्च दर से आयात शुल्क लगाने की समयसीमा एक बार फिर 2 मई तक के लिए बढ़ा दी थी.
भारत कई वर्षों से यहां से आयातित सामानों पर काफी ऊंचा शुल्क लगा रहा है. (रॉयटर्स)
भारत कई वर्षों से यहां से आयातित सामानों पर काफी ऊंचा शुल्क लगा रहा है. (रॉयटर्स)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर भारत की ओर से लगाए गए ‘बड़े शुल्क’ की आलोचना की है. ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका के कागज के उत्पादों तथा प्रसिद्ध हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर काफी ऊंचा शुल्क लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि ऊंचे शुल्कों की वजह से अमेरिका को भारत, चीन और जापान जैसे देशों से अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है.
ट्रंप ने रविवार को विस्कोंसिन राज्य के ग्रीन बे शहर में रिपब्लिकन पार्टी की एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देश पिछले कई सालों से अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार भारत को ‘शुल्कों का राजा’ कहते रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत कई वर्षों से काफी ऊंचा शुल्क लगा रहा है.
अपने समर्थकों की नारेबाजी के बीच ट्रंप ने कहा कि कई देशों से चीन, जापान और भारत जैसे देशों की वजह से अमेरिका को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है. ‘आप किसी भी देश का नाम लें, हमें नुकसान हुआ है, लेकिन आगे हम नुकसान नहीं सहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि विदेशी कागज के उत्पादों पर अमेरिका से काफी ऊंचा शुल्क वूसला जा रहा है.
TRENDING NOW
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)
बीते महीने, भारत सरकार ने बादाम, अखरोट और दलहन जैसे 29 अमेरिकी उत्पादों पर उच्च दर से आयात शुल्क लगाने की समयसीमा एक बार फिर 2 मई तक के लिए बढ़ा दी थी. वित्त मंत्रालय की अधिसचूना के अनुसार अमेरिका से आयातित कुछ विशेष वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने का निर्णय 2 मई 2019 तक के लिए टाल दिया गया. इससे पहले, 1 अप्रैल तक के लिये इस निर्णय को टाला गया था.
02:39 PM IST