ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन Covid-19 टेस्ट में पॉजिटिव, चपेट में आने वाले पहले लीडर
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस के बाद अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9600 पहुंच चुकी है.
बोरिस जॉनसन के पॉजिटिव आने के बाद से इस खबर से लोगों में खौफ बढ़ गया है.
बोरिस जॉनसन के पॉजिटिव आने के बाद से इस खबर से लोगों में खौफ बढ़ गया है.
दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कोरोनावायरस (Coronavirus) अब ब्रिटेन में तेजी से पैर पसार रहा है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस के बाद अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9600 पहुंच चुकी है. ब्रिटेन के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने पुष्टि की है कि गुरुवार तक के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली।
लगातार बढ़ रहा है ब्रिटेन में खतरा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 463 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के टेस्ट की दर को बढ़ा रहा है. सरकार के पिछले एक बयान के अनुसार, अधिकारी कोविड-19 संक्रमण के टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि पूरे देशभर के स्थानीय अस्पतालों में 1.5 करोड़ फेस मास्क वितरित किए गए.
बोरिस जॉनसन से पहले ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में आ गई थी, उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बोरिस जॉनसन के पॉजिटिव आने के बाद से इस खबर से लोगों में खौफ बढ़ गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी पॉजिटिव
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद शेयर की थी. उन्होंने अपने एक ट्विट में लिखा था कि इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाक़ात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। इस बीच मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा. साथ ही नदीन डॉरिस ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वैसे ही उन्होंने खुद को अलग-थलग कर लिया. घरवालों को भी खुद से दूर कर दिया है.
05:21 PM IST