इस अमेरिकी बीयर को लगा CoronaVirus का डंक, डूब चुके हैं 19 अरब रुपए
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से दुनिया के सबसे पापुलर बीयर ब्रांड Brewer Anheuser-Busch InBev (AB InBev) को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल, यह कंपनी कोरोना बीयर के नाम से ड्रिंक Corona Beer बनाती है, जिसकी अमेरिका में काफी डिमांड है.
Twitter पर कोरोना बीयर की इस तरह की Memes इमेज काफी ट्रेंड कर रही हैं.
Twitter पर कोरोना बीयर की इस तरह की Memes इमेज काफी ट्रेंड कर रही हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से दुनिया के सबसे पापुलर बीयर ब्रांड Brewer Anheuser-Busch InBev (AB InBev) को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल, यह कंपनी कोरोना बीयर के नाम से ड्रिंक Corona Beer बनाती है, जिसकी अमेरिका में काफी डिमांड है. लेकिन जब से चीन में कोरोना वायरस का फैलना शुरू हुआ है, उसके बाद से ही इस बीयर ब्रांड की सेल लगातार घट रही है. कंपनी को फर्स्ट क्वार्टर में अरबों रुपए का नुकसान हुआ है.
मजाकिया वीडियो छाए
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना बीयर पर लोग मजाकिया वीडियो (Memes) तक बनाने लगे हैं और इसे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. "corona beer virus" और "beer coronavirus" को लेकर ऑनलाइन सर्च भी बढ़ गए हैं. Google की मानें तो कोरोना को लेकर बीते महीने सर्च में 1100% की बढ़ोतरी हुई है.
बिक्री दो साल में सबसे कम
YouGov Plc की मानें तो अमेरिका में इसकी बिक्री दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. न्यूयॉर्क में इस हफ्ते कंपनी के शेयर 8% गिर गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका का तीसरा पापुलर ब्रांड
कोरोना बीयर अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. पहले नंबर पर Guinness और दूसरे पर Heineken है. Brewer Anheuser कोरोना के अलावा Budweiser और Stella Artois ब्रांड की बीयर भी बेचती है.
#coronabeer pic.twitter.com/oNkzy23sKV
— Leonardo Gallo (@LeonhardHahn) February 23, 2020
रेवेन्यू में घाटा
कंपनी को अपने फर्स्ट क्वार्टर की कमाई में 10% का नुकसान हुआ है. कंपनी की कमाई में 260 मिलीयन डॉलर (करीब 19 अरब) का झटका लगा है. कंपनी का कहना है कि यह नुकसान और बढ़ने की उम्मीद है.
वायरस से अब तक 2858 मौतें
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,858 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 83,379 हो गई है. जी बिजनेस ने worldometers के हवाले से ये आंकड़े जुटाए हैं. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को कोरोनोवायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने और 44 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.
04:43 PM IST