Pics : बैंकॉक की सड़कों पर जब गाउन उठाकर दौड़ने लगीं दुल्हनें, हाथ लगा ये जैकपॉट
बैंकॉक में हर साल ‘Running of the Brides’ का आयोजन किया जाता है. 3 किलोमीटर की इस दौड़ को जीतने वाले जोड़े को शानदार गिफ्ट दिया जाता है.
‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ पूरे तीन किलोमीटर की है. रेस के आखिरी राउंड में दुल्हा अपनी दुल्हन को पीठ पर बैठाकर दौड़ता है.
‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ पूरे तीन किलोमीटर की है. रेस के आखिरी राउंड में दुल्हा अपनी दुल्हन को पीठ पर बैठाकर दौड़ता है.
शादी के समय सौलह श्रृंगार में संजी दुल्हनों को आपने शर्माए, सकुचाए, चुपचाप खड़े या बैठे हुए देखा होगा, लेकिन अगर आपकों को कोई दुल्हन दौड़ती नजर आए, वह भी एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों दुल्हन एकसाथ दौड़ लगाती नजर आएं, तो आप क्या कहेंगे. पड़ गए ना चक्कर में. लेकिन बैंकॉक की सड़कों पर 24 नवंबर को एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
यहां की सड़कों पर 300 दुल्हनें अपना गाउन उठाकर तेजी से दौड़ती नजर आईं. उनके साथ उनके होने वाले दुल्हे भी सूट-बूट में दौड़ लगा रहे थे. इतना ही नहीं, कई दुल्हे तो अपनी दुल्हनिया को पीठ पर बैठाकर दौड़ते नजर आए. लेकिन ये भी सभी दुल्हा-दुल्हन एक खास वजह से सड़कों पर दौड़ रहे थे और एकदूसरे को पीछे पछाड़ने की होड़ में लगे हुए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रनिंग ऑफ ब्राइड्स
दरअसल, बैंकॉक में हर साल ‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ का आयोजन किया जाता है. 3 किलोमीटर की इस दौड़ को जीतने वाले को शानदार गिफ्ट दिया जाता है. और इस गिफ्ट को पाने के लिए हर साल इस ‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ में दुल्हनों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. वर्ष 2014 में इस रेस में 75 दुल्हनों ने शिरकत की थी और इस साल होने वाली ‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ में 300 दुल्हनों ने दौड़ लगाई.
क्या है इनाम
इस रेस को जीतने वाले जोड़े की शादी को आयोजनकर्ता पूरी तरह से प्रयोजित करते हैं. विजेता जोड़े की शाही अंदाज में शादी की जाती है और मालदीव और जापान के सप्पोरो में हनीमून का पैकेज दिया जाता है. कुल मिलाकर विजेता जोड़े को 20 लाख थाई बाट (लगभग 60,400 डॉलर) का इनाम दिया जाता है.
कैसे होती है दौड़
‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ पूरे तीन किलोमीटर की है. इसमें शुरू के दो किलोमीटर का हिस्सा शहर के ऊपरी तथा नीचले भाग से होकर गुजरता है. यानी रेस के दौरान आपको चढ़ाई-उतराई भी करनी होगी. और अंत में जब दुल्हन इस रेस को पूरी करती हुए अपने दुल्हे से मिलती है तो दुल्हा अपनी दुल्हन को पीठ पर बैठाकर दौड़ लगाकर रेस के फाइनल छोर तक पहुंचता है.
खास बात ये है कि रेस में हिस्सा लेने वाली लड़की दुल्हन के पूरे लिबास में होगी तथा उसका दुल्हा भी सूट-बूट में तैयार होगा.
और इस ‘रनिंग ऑफ ब्राइड्स’ के विजेता रहे दुल्हा साईस्रोय सोंगप्रेसर्ट और उनकी दुल्हन वासन थानमोल. इन दोनों ने यह रेस 27.43 मिनट में पूरी कर ली. रेस जीतने के बाद विजेता कपल ने कहा वे अपने खुशहाल जीवन के लिए दौड़े और जीत हासिल कर ली.
03:05 PM IST