स्टीव जॉब्स की कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली एंजेला छोड़ेंगी APPLE, 1.73 अरब रुपए है सैलरी
एप्पल (Apple Inc) के आईफोन की बिक्री लगातार घट रही है. इस कारण कंपनी में सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले अधिकारी एक-एक घर कंपनी छोड़ रहे हैं. अब खबर है कि ऊंची सैलरी पाने वाले कार्यकारी में शामिल कंपनी की रिटेल प्रमुख एंजेला एरेंट्स भी अप्रैल में Apple को अलविदा कह देंगी.
एंजेला 2015 की Forbes की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 25वें स्थान पर थीं. (फोटो : Reuters)
एंजेला 2015 की Forbes की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 25वें स्थान पर थीं. (फोटो : Reuters)