ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसिस के बीच टिम कुक का बड़ा बयान, छंटनी के बारे में अभी विचार नहीं कर रहा Apple
Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसिस के बीच छंटनी कंपनी के लिए आखिरी विकल्प है. ऐप्पल ने अपनी मार्च तिमाही के लिए 94.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू अर्जित किया जो बाजार के अनुमान से ज्यादा है.
वैश्विक मंदी के कारण (Global Economic Crisis) टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों में जारी छंटनी के बीच ऐप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा है कि बड़े पैमाने पर छंटनी उनके लिए एक अंतिम उपाय है. हालांकि ऐप्पल ने भी लागत कम करने के कमद उठाए हैं और भर्ती कम कर दी है. कुक ने सीएनबीसी को बताया कि वह छंटनी को अंतिम उपाय के रूप में देखते है और बड़े पैमाने पर छंटनी के बारे में अभी नहीं सोचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी भर्ती पर बेहद सावधानी बरत रही है.
बोनस में देरी की गई है
ऐप्पल के सीईओ ने कहा, हमने भर्ती जारी रखी है, लेकिन पहले की तुलना में निचले स्तर पर. हम खर्च कम करने की हर चुनौती का सामना करते हुए काम कर रहे हैं और बचत के कुछ और तरीके खोज रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने अप्रैल की शुरुआत में अपने कॉर्पोरेट रिटेल डिवीजन में कम संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की. कंपनी ने कथित तौर पर बोनस में देरी की है.
मार्च तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू
महामारी के दौरान अन्य तकनीकी दिग्गजों ने जिस तरह से काम किया, ऐप्पल ने उस तरह काम नहीं किया और यही कारण है कि कंपनी पर कर्मचारियों की छंटनी का उतना दबाव नहीं है. ऐप्पल ने अपनी मार्च तिमाही के लिए 94.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू अर्जित किया, जो उम्मीदों से बेहतर था. कंपनी ने मार्च तिमाही में 51.3 अरब डॉलर के आईफोन बेचे जो कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड है. ऐप्पल सर्विस ने मार्च तिमाही के लिए 20.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड भी स्थापित किया.
पेमेंट सर्विस बिजनेस का रिकॉर्ड रेवन्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुक ने बताया, हमने ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूजिक, आईक्लाउड और भुगतान सेवाओं में अब तक का रेवेन्यू रिकॉर्ड हासिल किया है. और अब, 97.5 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्रिप्शन के साथ, हम अपनी सेवाओं के साथ और भी अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं.
किस सेगमेंट से कितना रेवेन्यू आया
ऐप्पल मैक ने कंपनी की अपेक्षाओं के अनुरूप 7.2 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया और आईपैड का रेवेन्यू 6.7 अरब डॉलर था. वियरेबल्स, होम और एसेसरीज में रेवेन्यू 8.8 अरब डॉलर था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST