Alibaba ने मचा दी खलबली, करीब 10,000 कर्मचारियों की कर दी छंटनी, इस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला
Alibaba lays off employees: जून तिमाही के दौरान 9,241 से अधिक कर्मचारियों ने हांग्जो स्थित अलीबाबा छोड़ दिया, क्योंकि कंपनी ने अपने कुल कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 245,700 कर दिया.
Alibaba lays off employees: चीनी टेक्निकल ग्रुप अलीबाबा ने देश में सुस्त बिक्री और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच खर्च में कटौती के प्रयास में लगभग 10,000 कर्मचारियों (Alibaba employees) को अलविदा कह दिया है. मीडिया ने शनिवार को इसकी सूचना दी. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, जून तिमाही के दौरान 9,241 से अधिक कर्मचारियों ने हांग्जो स्थित अलीबाबा छोड़ दिया, क्योंकि कंपनी ने अपने कुल कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 245,700 कर दिया. IANS की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है, इससे दक्षिण चीन मॉर्निग पोस्ट के मालिक अलीबाबा के कर्मचारियों की संख्या में छह महीने से जून तक 13,616 की कमी आई है, जो मार्च 2016 के बाद से फर्म की पहली गिरावट है.
कंपनी की नेट इनकम में 50% की गिरावट
खबर के मुताबिक, अलीबाबा ने जून तिमाही में शुद्ध आय में 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.74 अरब युआन (3.4 अरब डॉलर) की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि में 45.14 अरब युआन थी. अलीबाबा के चेयरमैन और सीईओ डेनियल झांग योंग ने कहा कि कंपनी इस साल करीब 6,000 नए यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स को अपने हेडकाउंट में जोड़ेगी. पिछले महीने, रिपोर्टे सामने आई थीं कि अरबपति जैक मा सरकारी नियामकों के दबाव के बीच एंट ग्रुप का अपना नियंत्रण छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
चीनी नियामक प्राधिकरण की कार्रवाई का भी असर
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम का मकसद फिनटेक दिग्गज के सहयोगी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग से दूर जाने के प्रयास के तहत है, जो सरकार की अत्यधिक जांच के अधीन है. पिछले साल से, चीनी नियामक प्राधिकरण इंटरनेट क्षेत्र में अपने प्रभुत्व को खत्म करने के लिए अलीबाबा और एंट ग्रुप जैसे घरेलू तकनीकी दिग्गजों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.
TRENDING NOW
साल 1999 में स्थापित हुई थी कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक, मा अपनी कुछ वोटिंग शक्ति को मुख्य कार्यकारी एरिक जिंग सहित अन्य एंट अधिकारियों को ट्रांसफर करके अपना नियंत्रण छोड़ सकते हैं. साल 1999 में स्थापित, अलीबाबा एक बड़े फेरबदल से गुजरा जब मा ने 2015 में सीईओ के रूप में डेनियल झांग को चुना और 2019 में उन्हें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. अलीबाबा ग्रुप दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है.
04:43 PM IST