World Homeopathy Day: क्यों हुई थी इसकी शुरुआत,जानें इस साल की थीम?

होम्योपैथी एक फेमस चिकित्सा प्रणाली होती है.

होम्योपैथी दवाएं सालों से लोगों के जीवन में शामिल हैं.

10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी डे को मानया जाता है.

डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाते हैं.

इस जर्मन चिकित्सक को ही होम्योपैथी का संस्थापक कहते हैं.

हैनीमैन शरीर पर साइड इफेक्ट डालने वाली दवाओं के खिलाफ थे.

इसी कारण से उन्होंने होम्योपैथी की खोज की थी.

हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट करते हैं.

 साल 2024 के लिए थीम है- "होम्योपरिवार: एक स्वास्थ्य, एक परिवार"(“Homeoparivar: One Health, One Family).