आज है World AIDS Vaccine Day,क्यों मनाते हैं ये डे

18 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 18,2024

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस को HIV वैक्सीन जागरूकता दिवस भी कहते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हर साल 18 मई को मनाया जाता है ये खास दिन.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एड्स की रोकथाम के लिए इसको मानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस की शुरुआत 18 मई, 1997 को हुई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसकी शुरुआत मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी, मैरीलैंड में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के एक भाषण के बाद हुई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके अगले साल 18 मई को, लोगों ने क्लिंटन के भाषण की पहली वर्षगांठ मनाई थी. जिससे पहला विश्व एड्स वैक्सीन दिवस बन गया.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एचआईवी इंसान को अंदर से कमजोर बनाने वाली बीमारी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एचआईवी का एक टीका, जो निवारक या चिकित्सीय हो सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एचआईवी के टीके पर शोध 1987 में मैरीलैंड, NIH में शुरू हुआ.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2022 की थीम का अभी तक पता नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.