40 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये 5 टेस्ट 

Women's Health Checkup after 40:  महिलाओं में उम्र के साथ हेल्थ से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लगती है.

इसलिए समय-समय पर हेल्थ चेकअप जरूर करवाने चाहिए.इससे बीमारियों के बारे में आसानी से पता लग जाता है.

इसके साथ ही टेस्ट करवाने से समय पर आसानी से इलाज हो पाता है.

इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर टेस्ट करवाते रहे और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.

तो चलिए आज आपको बताते हैं  कि महिलाओं को 40 के बाद कौन से टेस्ट करवाने चाहिए.

महिलाओं में 40 के बाद शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव (Hormonal Changes) होने लगते हैं.

Pelvic Examination and Pap Smear: 40 वर्ष की उम्र के बाद, पेल्विक जांच, पैप स्मीयर और एचपीवी टेस्ट जरूर करवाने चाहिए.

Complete Breast Examination, Mammogram: महिलाओं को  मैमोग्राम/अल्ट्रा सोनोग्राफी जरूर करानी चाहिए.उम्र के साथ ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.

Bone Mineral Density Test: 40 के बाद महिलाओं में हड्डियों की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए ये टेस्ट करवाना चाहिए.

Thyroid Test- आज के समय में महिलाओं में थायराइड की समस्या बढ़ गई है. इसलिए प्रोफाइल टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है.

CBC Test-महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी से शरीर में कई तरह की बीमारी का खतरा बना रहता है. इसलिए सीबीसी टेस्ट जरूर कराएं.

Genetic Screening- Genetic Test में जेनेटिक बीमारियों का पता लगाया जाता है. इससे जरूर करना चाहिए.