दुश्मन को धूल चटाने वाले सैम मानेकशॉ की 10 खास बातें...

सैम मानेकशॉ की महानता के बारे में हर कोई जानता है.

3 अप्रैल 1914 को पंजाब के अमृतसर में सैम मानेकशॉ जन्मे थे.

पेशे से डॉक्टर पिता होर्मसजी मानेकशॉ नहीं चाहते थे बेटा सेना में जाए.

हालांकि  1932 में उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी में दाखिला लिया था.

फिर दो साल बाद 4/12 फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट का हिस्सा बनें.

दूसरे विश्व युद्ध में एक जापानी सैनिक ने उन पर सात गोलियां उतारी थीं.

हालांकि 7 गोलियां खाकर भी इस नायक ने देश की सेवा की थी.

सैम तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी कई बार भिड़े थे.

साल 1971 में पीएम पाक पर चढ़ाई चाहती थीं लेकिन सैम ने मना किया था.

सैम ने 6 महीने का वक्त लेकर पाक से युद्ध करके जीत हासिल की थी.

 सैम मानेकशॉ को साल 1972 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

वेलिंगटन में सैम का निधन 2008 में हुआ था.