गर्मियों में जेड प्लांट को हरा रखने के आसान Tips

घर को सुंदर बनाने के लिए लोग जेड प्लांट को खूब लगाते हैं.

हालांकि गर्मियों में ये पौधा अक्सर सूख जाता है.

कुछ सिंपल टिप्स के साथ जेड प्लांट को रख सकते हैं हरा.

रोज सुबह शाम जरूरत के हिसाब से ही पानी दें.

तेज धूप से जेड प्लांट को एक दम दूर रखें.

गोबर की खाद का यूज गर्मियों में जेड प्लांट में करें.

जल निकासी वाले गमले को ही पौधे के लिए चुनें.

कीटनाशक का यूज भी महीने में कम से कम एक बार करें.

नियमित रूप से प्रूनिंग जेड प्लांट के लिए जरूरी है.

सुबह या शाम को एक घंटे की ताजी हवा भी पौधे को दें.