उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, जानें किसने किया टॉप

30 April 2024

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गए हैं.

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है.

इसमें 78.97% छात्र और 85.96% छात्राएं पास हुई हैं.

इंटर में  पीयूष खोलिया ने किया टॉप.

पीयूष ने 97.66% अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है.

अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान लेते हुए 97% अंक हासिल किए.

यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं.

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है.

 प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.