गर्मियों में करी पत्ता के पौधे को हरा रखने के सिंपल टिप्स...

करी पत्ता का पौधा घरों में खास रूप से लगाते हैं.

करी पत्ता खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ हेल्दी भी होता है.

अक्सर गर्मी बढ़ने के साथ ये पौधा सूख सा जाता है.

तो आज जानेंगे गर्मी में भी करी पत्ता को कैसे हरा रखा जाए.

इस पौधे के लिए जल निकासी वाली मिट्टी को ही चुनें.

करी पत्ता के पौधे में रोज सुबह शाम पानी जरूर दें.

पौधे को तेज धूप से बचाकर घर के अंदर या शीड के नीचे रखें.

पौधे की सूखी पत्तियों को तुरंत ही हटा देना चाहिए.

पौधों को गर्मियों में उपयुक्त खाद दें, जिससे वे स्वस्थ और हरा रहें.

करी पत्ता के पौधे को रोज जांचें और किसी भी प्रकार के रोग और कीटों से बचाने के उपाय अपनाएं.