शमी को हरा करने के लिए जड़ में डालें ये खाद

शमी का पौधा घरों में खूब लगाया जाता है.

कम खर्च और देखभाल से ये पौधा हरा रहता है.

अगर अभी आपका शमी का पौधा सूखा है तो तुरंत हरा करें.

सबसे पहले शमी के पौधे की मिट्टी तो चेंज करें.

पौधे को जलनिकासी वाली साफ मिट्टी में दबाएं.

पौधे में गोबर की जैविद खाद डालना बिल्कुन ना भूलें.

खाद को पानी में डालकर थोड़ा-थोड़ा पौधे की जड़ में दें.

इस खास से पौधा हरा रहेगा और सूखेगा भी नहीं.

ये खाद कम दाम में या फिर आप इसे घर पर भी रेडी कर सकते हैं.