Tips: भीषण गर्मी में भी एक दम हरा रहेगा करीपत्ता

13 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 13,2024

खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है करीपत्ता.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

खास स्वाद और सुगंध के लिए फेमस होता है करीपत्ता.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

घरों में इसको आसानी से गमले आदि में लगाते हैं. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन बढ़ती गर्मी में करीपत्ता सूखने की समस्या खूब देखी जाती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब हम कुछ टिप्स से करीपत्ता हरा रखने के टिप्स जानेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

करीपत्ता के पौधे को नॉर्मल तापमान पसंद होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके लिए जलनिकासी वाली मिट्टी का ही चयन करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तेज धूप में किसी शीड या फिर कपड़े से पौधे को ढकें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गर्मी के मौसम में थोड़ा-थोड़ा करके सुबह-शाम पानी दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

करीपत्ते को  दिन में 5 से 6 घंटे धूप दें लेकिन दोपहर की धूप से बचाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पौधे पर कीट और फंगस दूर करने के लिए कीटनाशक यूज करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.