5 ठंडी खाद जो गर्मी में पौधा रखेंगी हरा...

गर्मियों में पौधों को ठंडक चाहिए होती है.

गर्मी बढ़ने के साथ पौधे सूखकर मर जाते हैं.

हालांकि कुछ खाद पौधे को अंदर से देती हैं ठंडक

कम्पोस्ट टी इसके लिए किचिन कम्पोस्ट का घोल या वर्मीकम्पोस्ट घोल ले सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गोबर कम्पोस्ट ये बेहद आसानी से उपलब्ध होने वाली ठंडी खाद है.

वर्मी कम्पोस्ट केंचुओं ये तैयार ये खाद पौधों के लिए अच्छी होती है.

हरी खाद ये हरी पत्तियों, घास, और अन्य जैविक पदार्थों से बनती है.

लिक्विड फर्टिलाइजर ये गोबर, या अन्य प्राकृतिक खाद से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर हैं.

केले के छिलके की खाद इसके लिए केले के छिलके की तरल खाद बनाएं.

नीम की खली नीम की खली पौधों को रोगों और कीटों से बचाती है.

छाछ छाछ एक प्रकार की प्राकृतिक खाद है .