Happy Baisakhi 2024: क्यों मनाते हैं बैसाखी?जानें खासियत और महत्व

बैसाखी का त्योहार देश के कई क्षेत्रों में मनाया जाता है. 

पंजाब में खास रूप से मनाया जाने वाले बैसाखी का सभी को इंतजार रहता है.

बैसाखी रबी फसलों की कटाई का त्योहार भी है.

किसान अपनी मेहनत का फल प्राप्त देखकर खुशियां मनाते हैं.

पंजाबी नव वर्ष भी बैसाखी के दिन से शुरू होता है.

माना जाता सर्दी जाने और गर्मी के आगमन का भी ये पर्व प्रतीक होता है.

बैसाखी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक मानते हैं.

इस दिन लजीज व्यंजन बनाते हैं और खूब नाच गाना करते हैं.

बैसाखी के त्योहार पर नई फसल कटने की खुशी में सत्तू खाने का भी महत्व होता है.