भूकंप से ताइवान में कांपी धरती, देखें तबाही का मंजर

ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार (3 अप्रैल) भूकंप आया है.

यहां सुबह तेज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है.

ये रिक्टर काफी खतरनाक कैटेगरी में आती है.

25 सालों में आया ताइवान में सबसे भीषण भूकंप माना जा रहा है.

भूकंप से ताइपे के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई है.

लोग भूकंप को देखकर काफी घबरा भी गए हैं.

हालांकि इस भूकंप से में सड़कें और बिल्डिंग तहस-नहस हो गई हैं.

भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.