गर्मियों में पूरा हरा रहेगा एलोवेरा, फॉलो करें टिप्स

एलोवेरा को घरों में खास लगाते हैं.

इसके अंदर कई हेल्दी गुण भी पाए जाते हैं.

हालांकि अक्सर एलोवरा गर्मियों में सूख जाता है.

अब गर्मियों में एलोवेरा की पत्तियों को पीला होने से बचाने के टिप्स जानें .

गर्मियों में एलोवरा के गमले को पानी से पूरा ना भरें.

एलोवरा को सुबह-शाम पानी देते रहना चाहिए.

पर्याप्त कम से कम 4-5 घंटे की धूप पौधे को दिखाएं.

पौधे के लिए जल निकासी वाले गमले को ही चुनें.

पौधे में एक महीने में जैविक खाद भी देना चाहिए.

एलोवेरा अगर बहुत पुराना है तो नए गमले में शिफ्ट करें.