बजट में इन गर्मियों में यूं करें झीलों से घिरी नैनीताल की प्लानिंग

Aishwarya Awasthi

Apr 24,2024

गर्मियों में घूमने के लिए पहाड़ों को ही चुनते हैं.

अगर इस गर्मी आप बजट फ्रेंडली प्लेस ढूंढ रहे तो यहां जानें

जी हां कम पैसों में घूमने के लिए नैनीताल बेस्ट प्लेस है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कहते हैं सती मां की यहां आंख गिरी थी जिस कारण से इसको नैनीताल कहते हैं.

दिल्ली से 5 हजार में नैनीताल आसानी से घूम सकते हैं.

यहां आपको 1000 हजार तक में एक रात के लिए अच्छा होटल मिलेगा.

कम खर्चे के लिए आप ओयो या मेकमायट्रिप जैसी सर्विसेज ले सकते हैं.

यहां टैक्सी घूमने के लिए 2000-2500 रुपए की मांग कर सकती है.

वैसे आप ईरिक्शा लेकर अगर घूमेंगे तो खर्चा 250 तक ही आएगा.

यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली से काठगोदाम के लिए टिकट लें.

यहां पहुंचकर पर्सनल टैक्सी 800 में और शेयरिंग 500 रुपए में मिलेगी.

काठगोदाम से टैक्सी आपको नैनीताल एक घंटे में पहुंचा देगी.

यहां का स्ट्रीट फूड टेस्टी और बजट फ्रेंडली है.

यहां आप नैनादेवी मंदिर, नैनी झील, कैंचीधाम, भीमताल जैसे प्लेस घूमें.