कमाल का व्हाट्सअप का Meta AI फीचर,मैसज होगा फिल्टर

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है.

कंपनी ने हाल ही में ही Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है.

अब WhatsApp पर Meta AI का फीचर भी आ गया है.

Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

माना जा रहा हैये फीचर Chat फिल्टर का है.

Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए फीचर के बारे में बताया है.

इस फीचर के बाद से मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे.

चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा.

कंपनी चैट्स को भी फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है.

इससे कई वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है.