नो पार्किंग से ट्रैफिक पुलिस ने उठा ली है कार,तो कैसे वापस पाएं

Aishwarya Awasthi

Mar 24,2024

अक्सर पार्किंग की जगह ना मिलने पर कार नो पार्किंग में लगा देते हैं.

फिर नो पार्किंग की कार पुलिस उठा ले जाती है.

सवाल ये है कि पुलिस आखिर गाड़ी को टो करने के बाद क्या करती है.

तो आज  जानेंगे अगर पुलिस कार उठा ले तो वापस कैसे मिलेगी.

पुलिस कार को स्टेशन या फिर पुलिस द्वारा निर्धारित किसी स्थान पर रखती है.

सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके कार का पता करें.

फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन से कार के बारे में पता करें.

वापस कार लेने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना देना होगा.

अगर कोर्ट में कार चली गई है तो कार्ट के जरिए वापस ले सकते हैं.

आप चाहें तो पुलिस से आपसी बातचीत के जरिए भी कर ले सकते हैं.

साथ ही कार टो होने के दौरान अगर कार को नुकसान होगा तो पुलिस से भुगतान लेंगे.