WhatsApp का डाटा बचाएगा ये सीक्रेट फीचर

मैसेजिंग ऐप WhatsApp का यूज दुनियाभर में होता है.

व्हाट्सअप के कई फीचर लोगों के लिए फायदों के भरे होते हैं.

व्हाट्सअप का एक फीचर है जो डाटा सेव करता है.

इस फीचर का नाम है Use Less Data For Calls.

इस फीचर को व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकते हैं.

व्हाट्सअप खोलकर  राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.

थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स के ऑप्शन को चुनें.

फिर क्लिक करके स्टोरेज एंड डेटा ऑप्शन पर टैप करें.

स्टोरेज एंड डेटा ऑप्शन पर क्लिक करके आपका फीचर दिखेगा.

इसके बाद Use less data for calls दिखने पर क्लिक करें. 

इस पर क्लिक करने के बाद पहले की तुलना में अब आपका मोबाइल डेटा कम खर्च होगा.