WhatsApp पर आते हैं फालतू के मैसेज? तो यूं करें ब्लॉक

व्हाट्सएप पे आने वाले स्पैम मैसेज पर कंट्रोल नहीं है.

अलग अलग नंबर से रोजमर्रा में कई मैसेज आते रहते हैं.

इस पर कंट्रोल के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

हालांकि कुछ सेटिंग चेंज करके हम इस पर कंट्रोल पा सकेंगे.

सबसे सिंपल है कि मैसेज भेजने वाले नंबर को ब्लॉक करें.

बिजनेस नंबर से मैसेज आ रहे हैं तो उस नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं.

बिजनेस अकाउंट से मैसेज नहीं चाहते हैं तो स्टॉप के ऑप्शन पर क्लिक करें.

"Opt out of marketing messages" भी एक ऑप्शन है.

 मैसेज नहीं चाहिए तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.